हिम न्यूज़,:शिमला :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित के लिए हमेशा अग्रसर रहता है। विद्यार्थी परिषद समाज के प्रत्येक वर्ग के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रयास रत रहती है। इसी विचार को मध्यनजर रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने समाज के अन्य क्षेत्रों में काम करने के लिए अलग अलग आयाम एवं गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेवा कार्यों के लिए सेवार्थ विद्यार्थी, पर्यावरण संरक्षण के लिए विकासार्थ विद्यार्थी,खेल जगत में खिलाड़ियों के लिए खेलो भारत ऐसे अलग अलग क्षेत्र के लिए आयाम के माध्यम से परिषद समाज की सेवा में जुट हुए हैं।
मेडिविजन सह संयोजक सुरेंद्र डोगरा जी ने बयान जारी करते हुए बताया कि मेडिविज़न इसी ध्येय के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर सुभाष चंद्र बोस जयंती तक युवा पखवाड़ा के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी से लेकर निरन्तर अलग अलग गतिविधियों से समाज के बीच जा कर समाज हित के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी अभियान में आज परिषद के आयाम *मेडिविजन* के माध्यम से *हिमाचल प्रदेश कुष्ठ रोगी आश्रम शिमला* में एक दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 रोगियों ने अपना चेक अप करवाया । उन्होंने बताया कि मेडिविज़न समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समाज में करती आ रही है मेडिसिन का ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे का हेतु *A vision for healthy nation* है। सुरेंद्र डोगरा ने कहा अगर देश समाज को आने वाले समय में चिकित्सक केंद्रों की आवश्यकता हुई तो निःशुल्क सेवा देने से मेडिविजन पीछे नहीं हटेगा।
*जारीकर्ता : सुरेन्द्र डोगरा*
7807517330