तकनीकी विवि के अभय व आकांक्षा ने यूजीसी अध्यक्ष से किया संवाद

हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के दो विद्यार्थियों ने संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया।

इस भ्रमण में तकनीकी विवि के एमएससी भौतिक विज्ञान विभाग के अभय बरवाल और बीटेक की आकांक्षा शर्मा का चयन हुआ था। इसके अलावा पूरे देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कुल 26 विद्यार्थी शामिल थे।

 

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के निमित्त यह आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रो एम. जगदीश कुमार से संवाद, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद मुख्यालय, नए संसद भवन, राजघाट सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी चर्चा की।

इस कार्यक्रम में देश भर से युवाओं को गांधी और शास्त्री द्वारा अपनाए गए आदर्शों और मूल्यों का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाया, जिसमें सादगी, अखंडता और राष्ट्र के प्रति समर्पण के महत्व पर जोर दिया गया। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान और अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और अन्य विद्यार्थियों के साथ अनुभव साझा करने को कहा।

विद्यार्थियों को समझाया आपदा प्रबंधन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आपदा से निपटने के बारे में मॉक ड्रिल व व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। गृह रक्षा विभाग हमीरपुर के कंपनी कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा और मानव द्वारा निर्मित आपदा के बीच का अंतर समझाया और बचाव के टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के तहत एक से 15 अक्तूबर तक इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर पूरे जिले भर में हो रहे हैं। जिसके निमित्त तकनीकी विवि में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उद्देश्य लोगों को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक करना है। इस मौके पर तकनीकी विवि के सहायक कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी धीरज कुमार, फायर ऑफिसर राजेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, प्रवीण धीमान, प्लाटून कंमाडर राजकुमार आदि मौजूद रहे।