एसडीएम कार्यालय परिसर में स्वीप के तहत लघु नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

हिम न्यूज़,करसोग-सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यकम  के अंतर्गत 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में  आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम कार्यालय  परिसर में राजकीय महाविद्यालय करसोग के रोवर रेंजर यूनिट के छात्रों द्वारा एसडीएम करसोग राज कुमार की उपस्थिति में लघु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किए गए इस नाटक में रोवर रेंजेर यूनिट करसोग के छात्रों द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में क्षेत्र के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लघु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष की आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। नाटक के माध्यम से छात्रों द्वारा मतदाताओं  को आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वच्छ और ईमानदार छवि वाले उमीदवार का चयन करने के बारे में अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम राज कुमार ने रोवर रेंजर यूनिट के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए लघु नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की जाने वाली ऐसी गतिविधियां  बहुत ही सराहनीय कदम है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं तक मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रति बहुत ही अच्छा सन्देश जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और देश और प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए ईमानदार और स्वच्छ छवि के उमीदवार को चुन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पंकज गुप्ता ने बताया कि  क्षेत्र के 55  मतदान केन्द्रों में लघु नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत एसडीएम कार्यालय परिसर से की गई है। इस अवसर बीडीओ चुराग स्पर्श शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया, नोडल ऑफिसर स्वीप पंकज गुप्ता सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।