छोटी काशी महोत्सव में दिखेगी मंडी जिला संस्कृति की झलक

  • मंडी कलम और सराजी नाटी प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण

हिम न्यूज़ मंडी। मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन छोटी काशी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिला भर की संस्कृति की झलक यहां देखने को मिलेगी। पारपंरिक परिधानों में जहां युवा कैटवाक करते नजर आएंगे।

वहीं पारंपरिक व्यंजनों की महक भी बिखरेगी। सराजी नाटी की थाप इस कार्यक्रम में रंग भरेगी। मंडी कलम का प्रदर्शन मुख्य आकर्षणों में शुमार होगा। विशेष सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो कैमरे में कैद कर लोग यादगार लम्हों को संजो सकेंगे।

कार्यक्रम का आरंभ सुबह दस बजे से होगा और दोपहर बाद तक चलता रहेगा। इस दौरान शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है। शुक्रवार को इस आयोजन को लेकर एसडीएम ऋतिका जिंदल ने बैठक की और कार्यक्रम को सफल अनाने की रूपरेखा तैयार की।

संगीत सदन मंडी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंडी कलम की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभिन्न महिला मंडी खाने के स्टाल लगाएंगे और पारंपरिक परिधानों का फैशन शो कालेज के युवा कर रहे हैं।

मंडी जिला की पारंपरिक आभूषण प्रदर्शनी व ओल्ड ब्वायज बैंड के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा मंडयाली कवि सम्मेलन कर रहे हैं। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। लोगों की सहभागिता से ही यह कार्यक्रम संभव हो सकेगा। यह जानकारी एसडीएम मंडी सदर ऋतिका जिंदल ने दी है।