हिम न्यूज़ हमीरपुर- नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं के साथ नागरिक कर्तव्यों व मौलिक अधिकारों सहित भारतीय संविधान की कहानी आदि विषयों पर एक दिवसीय नागरिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल मंजु जी मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई। कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ चंदन भारद्वाज , नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में एन् एस एस नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ उत्तम शर्मा एवं डॉ एन डी खन्ना शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ उत्तम शर्मा ने बताया कि युवाओं को देश के संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, संविधान की आवश्यकता, संविधान के निर्माताओं के योगदानों आदि तथ्यों के विषय में व्यापक जानकारी दी।
प्रिंसिपल द्वारा सभी युवाओं को सविधान की उदेशिका की सप्त दिलाई।कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पेपर रीडिंग, पोस्टर मेकिंग, चित्रकला, नारे लेखन, सेमिनार, वेबीनार व संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगीता में पेपर रीडिंग में जूरी मेम्बर के रूप में प्रोफेसर डॉ माला शर्मा,प्रोफेसर अल्पना शर्मा एवं प्रोफेसर पूनम शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रोफेसर मोनिका पूरी और प्रोफेसर डॉ सपना कुमारी जी शामिल हुए। नारा लेखन में प्रोफेसर हरकमल, अंजना कुमारी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी दीपमाला द्वारा सभी युवाओं को सविधान के बारे में जानकारी दी साथ ही युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किए जाने वाले भिन्न कार्यो के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ एन डी खन्ना द्वारा किया गया।