भूपेश बघेल वो ही वादे हिमाचल में दोहरा रहे जिसे छत्तीसगढ़ में वे पूरा नहीं कर पाए : कश्यप

हिम न्यूज़ शिमला- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमांचल प्रदेश चुनाव में बड़े बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल वो ही वादे हिमाचल में दोहरा रहे जिसे वे छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं कर पाए।
कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त का वादा कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ करने का वादा करने वाले भूपेश बीते  4 वर्षों में छत्तीसगढ़ में 2 बार बिजली के टैरिफ में वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता को ठग चुके हैं।
कश्यप ने कहा कि हिमाचल में 18 से 60 साल की महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये भत्ता देने की बात करने वाले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को 1500 मासिक पेंशन और युवाओं को 2500 रुपया भत्ता देने का वादा किया था जबकि उन्हें आज तक एक रुपया नहीं दिया।
कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में कर्मचारीयों के हित की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया है और कर्मचारी आत्महत्या तक करने कों मजबूर हैं।
सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन व आंदोलनों को अनेकों बार छत्तीसगढ़ सरकार ने बर्बरतापूर्वक कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में तमाम कर्मचारी वर्गों ने अनेक आंदोलन किये पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक की भी सुध नहीं ली।