भाजपा कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ी – प्रियंका गांधी

हिम न्यूज़ ऊना : काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कहा की काँग्रेस सेवा के सिद्धान्त पर चलती है, जबकि भाजपा का सिद्धान्त सत्ता से जुड़े रहना है । हरोली के कंगड़ में पार्टी प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की हिमाचल प्रदेश के निर्माण में काँग्रेस सरकारों का विशेष योगदान रहा है ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में भाजपा कार्यकाल के दौरान महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, जबकि कृषि उत्पादों पर भी जीएसटी लागू किया गया है । उन्होने कहा कि गरीब और कमजोर वर्गों का साथ अगर कोई सरकार नहीं दे सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होने कहा कि खाद्य उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आज उद्योगपतियों का नियंत्रण है।

 प्रदेश के मुद्दों का ज़िक्र करते हुए काँग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल में लगभग 30 हज़ार युवा हैं, जिनमें से 12 हज़ार बेरोजगार हैं, जबकि सरकारी क्षेत्र में 63 हज़ार पद अभी भी रिक्त पड़े हैं । उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते प्रदेश पर 75 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ चढ़ गया है ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि काँग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी । उन्होंने बताया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकारों ने इस योजना को लागू किया है । उन्होंने कहा कि ऊना और आस पास के क्षेत्रों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।