उपायुक्त लाहौल स्पीति ने परिवहन, संचार व आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों से की बैठक

हिम न्यूज़ केलांग – उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने केलंग मुख्यालय में सीमा सड़क संगठन, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान सड़क, परिवहन व संचार व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए कार्य योजना पर बैठक आयोजित की |

उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हिमपात के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए उपयुक्त रूप से मशीनरी चिन्हित स्थानों पर समय पर तैनाती सुनिश्चित करें ताकि सीमा सड़क संगठन के तहत आने वाले सभी मार्ग खुले रहें और जिला में  आवाजाही सुगमता से बनी रहे | जिला के सभी संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा किसी भी सूरत में बहाल रखा जाए ताकि पोलिंग पार्टियों व मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े |
 उपायुक्त ने यह भी निर्देश जारी किए की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व भारतीय तिब्बत सीमा बल व जिला आपदा प्रबंधन जरूरी साजो सामान व उपकरणों सहित तैयार रहें |
बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी हिमपात व वर्षा के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिला के समस्त परिवहन मार्गों बिजली पानी व अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारी व कर्मचारी भी पूर्णतया सक्रिय होकर कार्य करें | ताकि आम नागरिकों को इस दौरान किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े |
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी काजा भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्य योजना पर प्रभावी तरीके से व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाएं।