प्रदेश कांग्रेस ने मनाई स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

हिम न्यूज़ शिमला – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी जी की पुण्य तिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया और दोनों महान नेताओं को उनको चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इन दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति उनके योगदान को भी स्मरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी व अग्रणी संगठनों के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी है। भारत की आजादी के महानायक महात्मा गांधी के प्रभावशाली विचारों से प्रेरित होकर वल्लभभाई पटेल ने छूआछूत, जातिवाद, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए काफी प्रयास किए। इसके साथ ही उन्होंने गांधीवादी विचारधारा को अपनाते हुए भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में हिस्सा लेने का फैसला लिया।