हिम न्यूज़ मंडी। जिला जैव चिकित्सा अपशिस्ट (बायो मेडिकल वेस्ट) तथा गुणवत्ता आश्वासन की समीक्षा बैठक का आयोजन एडीसी जतिन लाल की अध्यक्षता में जोनल अस्पताल मण्डी में आयोजित की गई।
बैठक में जिला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस वर्मा, जिला स्वाथ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर रोग विशेषज्ञ, शल्य विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ, जिला मैटरन, गुगवता आश्वासन सलाहाकार डॉ प्रीति ने भाग लिया।
इस बैठक में जिला के 39 स्वास्थ्य संस्थानों ने स्वच्छता संक्रमण नियंत्रण अस्पतालों को उचित रख रखाव में बेहतर कार्याें के लिए समानित किया गया। जो कि जिला मण्डी के लिए गर्व की बात है।
बैठक में जतिन ताल ने परिवार नियोजन के असफल दम्पतियों को 60 हजार प्रति केस के हिसाब से अनुदान आवांटित करने की मंजूरी दी। बैठक में बायोवेस्ट निपटारे व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों पर विभिन्न तरीको और तकनीकों द्वारा कचरा निपटारा करने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा भविष्य में इ-बेस्ट तरीके से निपटारा करने पर सहमति बनाई गई।
इस अवसर पर साइंटिफिक अधिकारी चमन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।