हिम न्यूज़ मंडी-हिमाचल विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नामांकन के पहले दिन 17 अक्तूबर (सोमवार) को मंडी जिले में किसी भी उम्मीदवार ने अपना परचा दाखिल नहीं किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि चुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। उन्हें संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम (बालीचौकी और कोटली को छोड़ के) के पास नामांकन पत्र जमा होंगे। किसी कारणवश संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम के मौजूद न रहने पर उम्मीदवार संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार के पास नामांकन पत्र जमा करेंगे ।
अरिंदम चौधरी ने बताया कि 17 अक्तूबर (सोमवार) को मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। नामांकन पत्र 25 अक्तूबर तक कार्यदिवस पर प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। 22 (चौथा शनिवार) और 23 व 24 अक्तूबर को अवकाश के चलते नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, 29 अक्तूबर को सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 12 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र एवं अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित राशि को सीधे नकद या फिर चालान के जरिये जमा कराया जा सकता है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उम्मीदवार को एक अलग से बैंक खाता खोलना होगा, जिसके तहत चुनावी खर्च किया जा सकेगा।