हिम न्यूज़,ऊना – छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती रविवार को प्रातः 9 बजे राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में लड़कों की राज्य स्तरीय अंडर 19 खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करेंगे।
तत्पश्चात् 10 बजे 1.20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक अस्पताल पार्किंग और 11 बजे एमसी पार्क के सामने 20 लाख से निर्मित नगर परिषद् ऊना की कार पार्किंग का लोकार्पण करेगे।
जबकि 12 बजे चन्द्रलोक कालोनी के वार्ड न0 4 में 11 लाख से नवनिर्मित सामुदायिक भवन व 20 लाख से ंबने पार्क को लोगों को समर्पित करेंगे तथा सायं पांच बजे रक्कड़ में 31 लाख रूपये से निर्मित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा सतपाल सिंह सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बसाल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।