हिम न्यूज़ ऊना – माईदास भवन चिंतपूर्णी में आज चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने बताया कि शिविर नायब तहसीलदार रोहित जाल्टा, एसडीओ राज कुमार, एसीएफ समिराज, संदीप कुमार सहित चिंतपूर्णी मंदिर के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 56 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
मंदिर अधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त मुसीबत में किसी भी व्यक्ति के लिए नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पडता है बल्कि व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ रहता है तथा दिए गए रक्त की पूर्ति चंद घंटों में ही पूरी हो जाती है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से रक्तदान में भाग लेने का आहवान किया। मंदिर अधिकारी ने बताया कि प्राकृति व मानव निर्मित आपदाओं से बचाव एवं जागरूक करने आए एनडीआएफ टीम के सदस्यों ने भी शिविर में रक्तदान किया।