हिम न्यूज़ नाहन – जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जिला सिरमौर नरेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि कृषि उपज विणणन समिति धौलाकुंआ तथा हरिपुर टोहाणा में धान की खरीद के लिए मजदूरी कार्य हेतु तथा इन केन्द्रों से हिमालय राईस मिल्स पुरूवाला तथा रेणुका राईस मिल्स कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तक ढुलान कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
यह निविदाएं 1 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय सिरमौर में पहुंच जानी चाहिए तथा उसी दिन सांय 3 बजे उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में निविदाएं खोली जाएंगी।
नरेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि निविदादाता निर्धारित प्रपत्र पर मजदूरी कार्य हेतु 500 रुपये तथा परिवहन कार्य हेतु एक हजार रुपये प्रति फार्म अदायगी करके जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जिला सिरमौर के कार्यालय से दिनांक 30 सितम्बर 2022 सायं 4 बजे तक किसी भी कार्य दिवस प्राप्त कर सकते हैं। निविदादाता द्वारा फोटो स्टेट किया हुआ प्रपत्र मान्य नहीं होगा।