हिम न्यूज़, नाहन – जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2022 की अहर्ता तिथि के दौरान पुनरीक्षण की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु मंडलायुक्त शिमला को मतदाता सूची प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्य 1 अक्तूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार 16 अगस्त से 10 अक्तुबर 2022 तक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडलायुक्त जिन्हें मतदाता सूची प्रेक्षक नियुक्त किया गया है वह इस विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त हो रहे दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवत्ता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, व आयु वर्ग वार पंजीकरण में अन्तर को कम करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप किये जा रहे कार्यों का प्रेक्षण करेंगे तथा पाई गई विसंगतियों के निवारण हेतु निर्देशित करेंगे।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रेक्षक 3 क्षेत्रीय दौरे करेंगे व पहले दौरे में विद्यमान सांसदों, विधायकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी राजनैतिक दल अथवा सर्व साधारण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के संदर्भ में यदि कोई विषय प्रस्तुत करना हो तो वह मतदाता सूची प्रेक्षक के दूरभाष न. 0177-2625041, मंडलायुक्त कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं।
मतदाता सूची प्रेक्षक (मंडलायुक्त शिमला) 12 सितम्बर को निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद के उप मंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय पच्छाद स्थित सरांहा में सांय 4.30 बजे से 5.00 बजे तक मिलेंगे। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में सांय 3.00 बजे से सांय 3.30 बजे तक तथा पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के तहत 27 सितम्बर को उप मंडल अधिकारी (ना.) पांवटा साहिब कार्यालय में सांय 4.30 बजे से 5.00 बजे तक मिल मिलने के लिए उपलब्ध होंगे।