शोध पत्र लेखन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर

हिम न्यूज़ शिमला – भारतीय शिक्षण मंडल – युवा आयाम तथा रिसर्च फॉर रिर्सजेंस फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘सुभाष स्वराज – सरकार’’ विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं।

प्रांत प्रचार प्रमुख भारतीय शिक्षण मंडल चक्कर शिमला डा. अशोक बंसल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्नातक स्तर के छात्र, परा-स्नातक छात्र, शोध छात्र तथा अन्य 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। शोध पत्र लेखन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 है तथा शोध पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है।

इस प्रतियोगिता में हर राज्य से 3 विजेताओं का चयन होगा तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने भागी बाली यंग रिसर्चस कॉन्क्लेव में सहभागी होने का अवसर प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाेत्कृष्ट शोधकर्ताओं को रिसर्च फॉर रिर्सजेंस फाउंडेशन द्वारा शोधवृति  भी प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी एवं पंजीकरण जानकारी हेतु www.bsmbharat. org पर लॉग इन करें।