खिमलोगा दर्रा को पार करते हुए घायल ट्रैकर सुब्रोतो बिसवास व तीन पोर्टर सुरक्षित

हिम न्यूज़, रिकांगपिओ: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि गत दिनों खिमलोगा दर्रा को पार करते हुए घायल ट्रैकर सुब्रोतो बिसवास व तीन पोर्टर को आज पुलिस, आई.टी.बी.पी व होमगार्ड के जवानों द्वारा सुरक्षित सांगला लाया गया जहां सामुदायिक अस्पताल में घायल ट्रैकर सुब्रोतो बिसवास को प्राथमिक उपचार के उपरांत रामपुर के लिए रैफर किया गया है।


उन्होंने कहा कि तीन पोर्टर भी रामपुर पहुंच गए हैं तथा मृतक ट्रैकर 42 वर्षीय सूजे दूले के शव की खोज जारी है तथा जिला प्रशासन द्वारा एन.डी.आर.एफ को खोज में सहायता करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल ट्रैकर्र सुब्रोतो बिसवास को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।