हिम न्यूज़ शिमला – हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पैन्शनर फोरम शिमला इकाई का प्रतिनिधिमंडल तेज राज गुप्ता की अध्यक्षता में आज बोर्ड प्रशासन से मिला तथा पैन्शनरों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।
प्रशासन ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा आश्वासन दिया कि पैन्शनरों के चिकित्सा बिल जो काफी समय से विलम्बित हैं, उनका चरणबद्ध तरीके से शीघ्रातिशीघ्र निपटारा कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 1.1.16 के बाद रिटायर हुए व्यक्तियों की फिक्सेशन जो अभी तक नहीं हो पाई है, उसे भी शीघ्र करवा दिया जाएगा।
शिष्टमंडल मे अमरसिंह भलैक, चेतराम शर्मा, अरुण तनवर, जयकृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।