हिम न्यूज़, ऊना – स्वास्थ्य विभाग ऊना द्वारा स्वास्थ्य खंड हरोली, अंब, गगरेट, बसदेहड़ा, थानाकलां, नगर पंचायत दौलतपुर चैक, नगर परिषद बसदेहड़ा, संतोषगढ़ व ऊना में शहरी और ग्रामीण आशा वर्करों के विभिन्न पद भरें जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डाॅ मंजू बहल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रिपोह मिसरां, नंदपुर, ज्वाल, लोअर लोहारा, धुसाड़ा, स्थोत्तर व घेबट बेहड़ में एक-एक पद भरा जाएगा। स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत पालकवाह, भदौड़ी, बालीवाल व लोअर बढे़ड़ा में एक-एक पद भरा जाएगा। स्वास्थ्य खंड गगरेट में राम नगर, कुनेरन, अमलैहड़ व लोअर भंजाल में एक-एक पद भरा जाएगा।
स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा में अजनोली, समूर ढठवाड़ा, चलोला, कुरियाला, झंबर व नारी तथा स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत अंबेहड़ा धीरज, बैरियां, बुडवार, डीहर, जसाणां, जोल, करमाली, पिपलू, सुकड़ियाल व पोलियां में एक-एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत दौलतपुर चैक के वार्ड 1, 3, 5, 6 व 7 के लिए एक पद और नगर परिषद बसदेहड़ा के वार्ड 6 व 8 के लिए एक पद, संतोषगढ़ के वार्ड 1 व 3 के लिए दो पद तथा नगर परिषद ऊना के वार्ड 4, 5, 7 व 8 के लिए 4 पद भरें जाएंगे।