हिम न्यूज़ शिमला – हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पैन्शनर फोरम शिमला इकाई की मीटिंग कल तेजराज गुप्ता की अध्यक्षता मे हुई जिसमें पैन्शनरो ने संशोधित पैन्शन पर 5-10-15 प्रतिशत वृद्धावस्था भत्ता प्रदान करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि प्रस्तावित नेशनल-पे के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं और बोर्ड मे लंबित पड़े मैडिकल बिलों का भी तुरंत भुगतान करवाया जाए।
गुप्ता ने पैन्शनरो से नेत्रदान व देहदान का आह्वान किया जिसकी विधिवत घोषणा आगामी बैठक में की जाएगी।
इस अवसर पर अमरसिंह भलैक, नरेश शर्मा, एसएन रैना, केजी गुप्ता, चेतराम शर्मा, हेतराम शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सीआर सलारिया, विजय शर्मा, पीएन नन्दा, यशपाल सूद, शामलाल शर्मा, कामेश्वर गौतम, हेमेन्द्र गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।