हिम न्यूज़, धर्मशाला । जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने विधानसभा चुनाव-2012 सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी तरह की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इस बाबत शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में रिटर्निंग अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के बारे में सभी मतदाताओं को जानकारी दें इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र युवाओं के वोटर आईडी कार्ड बनाना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी मत के अधिकार से वंचित नहीं रह सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा खुशाल शर्मा ने विधानसभा चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर ज्वालामुखी, ज्वाली, पालमपुर, धर्मशाला तथा अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी रोहित राठौर ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही मतदाता सूची फोटो पहचान पत्र, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं तथा निर्वाचन से संबंधित पूर्वाभ्यास व अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्वाचन हेतु नियुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्य हेतु अग्रिम योजना बनाने, ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।