125 यूनिट बिजली खपत पर जीरो बिल देने की योजना आरंभ- सूरत नेगी

हिम न्यूज़,रिकांग पिओ: आजादी के अमृत महोत्सव व प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमेटिड द्वारा आज 125 यूनिट मुफ्त बिजली के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी सभागार में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने की।

इस दौरान मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ के लाभार्थी हरिश नेगी से वर्चुअल माध्यम से वार्तालाप किया।

हरिश नेगी ने इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू होने से उन्हें जहां आर्थिक रूप से बचत हो रही है वहीं अब वह और उनके परिवार बिजली की बचत भी कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले उनके बिजली का बिल 400 से 550 रुपये प्रतिमाह तक आता था जो अब जीरो आ रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अब वह बचे पैसे को बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के लोगों को 125 यूनिट बिजली खपत पर जीरो बिल देने की योजना आरंभ करने के लिए बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया कि इससे न केवल गरीब विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि इससे लोगों में बिजली की कम खपत का भी रूझान बड़ा हैै।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनजातीय क्षेत्रों में संतुलित व एक समान विकास सुनिश्चित बनाया है तथा किन्नौर जिला के लिए हाल ही में विद्युत सुधार व अधोसंरचना विकसित करने के लिए 63 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं जिससे जिले में आने वाले वर्षों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस राशि में से 24 करोड़ रुपये की राशि जिले में विभिन्न स्थानों पर वितरण ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने, एच.टी व एल.टी लाईन बिछाने के अलावा 20 कि.मी में विद्युत केबल बिछाने पर व्यय की जाएगी ताकि जिले के लोगों को सुचारू रूप से विद्युत उपलब्ध हो सके।

हरीश ने  कहा कि शेष 39 करोड़ रुपये की राशि जिले के दूर-दराज सांगला तथा चांगो में 66/22 के.वी के विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने पर व्यय की जाएगी। सांगला स्थित विद्युत उपकेंद्रांें के स्थापित होने से जहां साथ लगती पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे वहीं चांगो स्थित विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से हंगरंग घाटी की सभी पंचायतों सहित स्पीति के लोग भी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि 125 यूनिट विद्युत बिजली खपत पर जीरो बिल योजना से अगस्त माह में जिले के 18 हजार 134 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं जिनमें सहारा योजना, हिमकेयर योजना, गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री रोशनी योजना व महिलाओं को पथ परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट से भी जिले के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

अधिक्षण अभियन्ता रामपुर वृत्त बलराज सांगर व अधिशाषी अभियन्ता किन्नौर टाशी छोड़ूप ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमेटिड द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, पंचायत समिति कल्पा के अध्यक्ष गंगा राम, भारतीय जनता पार्टी कल्पा मण्डल के अध्यक्ष परवींद्र नेगी, पूह भाजपा मण्डल के अध्यक्ष सुभाष छोरग्या, भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता अभिनव नेगी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।