फायर, होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

हिम न्यूज़,करसोग :स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत करसोग में निजी स्कूल बस चालकों व परिचालकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसडीएम करसोग गौरव महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित व सही प्रतिक्रिया, सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी तथा प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों के बस चालकों व परिचालकों ने भाग लिया ।

 

कार्यशाला में फायर , होमगार्ड तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित, सुरक्षा व जागरूकता संबंधी जानकारी निजी स्कूल बस चालकों व परिचालकों को प्रदान की।

 

फायर विभाग के अधिकारियों ने आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग तथा सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुर्घटना या आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) के बारे में जागरूक किया।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि स्कूल बस चालकों की जिम्मेदारी केवल वाहन चलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उनकी अहम जिम्मेदारी है। इस प्रकार की कार्यशालाएं चालकों को अधिक सतर्क, जिम्मेदार और प्रशिक्षित बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने चालकों को निर्देश दिए कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

 

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से स्कूल प्रधानाचार्य सहित चालक व परिचालक उपस्थित रहे।