ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों के विनियमन को लेकर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक

हिम न्यूज़ शिमला। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक व औद्योगिक प्रशिक्षण एवं नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों के विनियमन और विकासात्मक योजना को लेकर सुझाव दिए गए। जिसमें भवनों की ऊंचाई, नदी, नाला और खड्ड से भवन की दूरी, सेट बैक के लिए जगह छोड़ना, ग्रामीण क्षेत्र में लाइन डायाग्राम नक्शा जमा करवाना इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से सुझाव दिए गए।

बैठक में सचिव अमरजीत सिंह, निदेशक पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राघव शर्मा और अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा भी मौजूद रहे।