हिम न्यूज़, करसोग:एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि मिनी सचिवालय करसोग में कार्यरत कर्मचारियों एवं आम जनता के लिए खान–पान की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कैन्टीन संचालित की जानी है।
उन्होंने बताया कि कैंटीन संचालन के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 07 फरवरी, 2026 को प्रातः 11:30 बजे तक कार्यालय उपमण्डलाधिकारी (ना०), करसोग में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन/निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी प्राप्त आवेदन 07 फरवरी, 2026 को ही दोपहर 03:00 बजे उपमण्डलाधिकारी (ना०) करसोग के कार्यालय में इस संबंध में गठित समिति के समक्ष खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन फॉर्म किसी भी कार्य दिवस में एसडीएम कार्यालय करसोग से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पूर्व प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तों की जानकारी एसडीएम कार्यालय करसोग से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, दूरभाष नंबर 01907-222236 पर संपर्क कर भी जानकारी ली जा सकती है।