हिम न्यूज़, शिमला:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास निदेशालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नामांकन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिला विकास एवं सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रदान किए जाएंगे। उपर्युक्त क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के आधार पर इन पुरस्कारों के लिए चयन किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं अपने आवेदन 31 जनवरी, 2026 तक संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त की संस्तुति के उपरांत अग्रेषित करेंगे।
इस पुरस्कार के लिए चयनित व्यक्ति अथवा संस्था को एक लाख रुपये की नकद राशि के साथ एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 8 मार्च, 2026 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योग्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने का आग्रह किया है।