हिम न्यूज़ शिमला। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बैंक ने “मध्यम श्रेणी के राज्यों के सहकारी बैंकों” की श्रेणी में खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 के लिए समग्र प्रदर्शन रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैंक को प्रशंसा प्रमाण पत्र (Certification of Commendation) प्रदान किया गया, जो 14 जनवरी 2026 को जारी किया गया। प्रमाण पत्र में बैंक एवं उसके अधिकारियों की टीम द्वारा योजना के कुशल कार्यान्वयन, किसानों तक समय पर सेवाएँ पहुँचाने तथा बीमा कवरेज के प्रभावी प्रबंधन की विशेष रूप से सराहना की गई है।
यह सम्मान हिमाचल प्रदेश में किसानों के हितों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता, विभिन्न विभागों के साथ समन्वयपूर्ण कार्यप्रणाली तथा कृषि जोखिम प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में किए गए सतत प्रयासों का प्रमाण है। बैंक प्रबंधन ने इस उपलब्धि को प्रदेश के किसानों, बैंक कर्मियों एवं सभी सहयोगी विभागों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है।
बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम के उत्कृष्ट मार्गदर्शन, प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा के कुशल नेतृत्व, हिमाचल प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का यह प्रतिफल है।