हिम न्यूज़,शिमला।भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ समन्वयक पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि देशभर में चल रहा विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक और समयानुकूल पहल है। इसी कड़ी में 17 तारीख को शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है, जिसे भाजपा पूरी गंभीरता और व्यापक तैयारी के साथ आयोजित कर रही है।
गुलेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 1000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े बुद्धिजीवी, ओपिनियन मेकर, शिक्षाविद, अधिवक्ता, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, जागरूक मतदाता तथा अन्य प्रभावशाली व्यक्तित्व शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इतने व्यापक स्तर पर सहभागिता यह दर्शाती है कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को लेकर समाज में गंभीर चिंता और जागरूकता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़े भ्रम और दुष्प्रचार को तथ्यों के माध्यम से दूर करना भी है। इस मंच से यह विस्तारपूर्वक बताया जाएगा कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण क्यों आवश्यक है, इसका संवैधानिक और लोकतांत्रिक महत्व क्या है, पूर्व में यह प्रक्रिया कब-कब अपनाई गई है और इससे मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, निष्पक्ष और भरोसेमंद बनाने में कैसे सहायता मिलती है।
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि जब समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और ओपिनियन मेकर इस विषय को गहराई से समझेंगे, तो वे अपने-अपने क्षेत्रों में सही जानकारी को आगे पहुंचाएंगे, जिससे लोकतंत्र और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विचार-विमर्श और संवाद का एक मजबूत मंच बनेगा, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि 17 तारीख को गेयटी थिएटर में होने वाला यह आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित और अत्यंत प्रभावशाली होगा और विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समाज में सकारात्मक, तथ्यात्मक और जागरूक माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।