राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर बैठक

हिम न्यूज़, शिमला :12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शिमला विभाग की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, उद्देश्य तथा विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी का यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, बौद्धिक क्षमता के सम्मान तथा स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, अध्ययनशीलता एवं बौद्धिक जागरूकता को प्रोत्साहन मिले।

 

व्यवस्था बैठक के दौरान कार्यक्रम के प्रारूप को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें मंच एवं सभागार की उपयुक्त व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान, कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप अनुशासन, तकनीकी व्यवस्थाएं तथा विद्यार्थियों की सहभागिता को अधिकतम करने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हो।

 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दर्शन आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। उनके विचार—आत्मविश्वास, राष्ट्रसेवा, चरित्र निर्माण और युवाशक्ति के जागरण—आज भी समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं। इसी उद्देश्य से यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और उनमें राष्ट्रनिर्माण की भावना को मजबूत करने का कार्य करेगा।

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में हिमाचल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री धनदेव ठाकुर जी, हिमाचल प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष श्री इंदर नेगी जी एवं शिमला विभाग प्रमुख डॉ. संजय शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा का सम्मान करना तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देना समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ करेंगे, ताकि 12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम प्रेरणादायक, गरिमामय और स्मरणीय बन सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला विभाग ने विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर मेधावी छात्रों का उत्साह बढ़ाने और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेने की अपील की।