डायरेक्टर  इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन की टीम को 59 रनों से पराजित किया

हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उन्नीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की गई  क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डायरेक्टर  इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन की टीम को 59 रनों से पराजित किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बी.सी.एस. स्कूल के खेल मैदान में किया गया।

डायरेक्टर इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  निर्धारित 20  ओवर्स में चेयरमैन इलेवन को 170  रनों  का लक्ष्य दिया। डायरेक्टर इलेवन की ओर से संदीप भारद्वाज ने 20 गेंदों में सर्वाधिक 37 रन बनाए। नरेश ठाकुर ने 39 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया।निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए चेयरमैन इलेवन की पूरी टीम 18 ओवर्स में 110 रन ही बना सकी।  डायरेक्टर  इलेवन की ओर से अभिषेक कुमार  ने 4 विकेटस लिए।

संदीप भारद्वाज को मैन ऑफ़  दी मैच चुना गया। सनी कुमार को मैन ऑफ़ दी सीरी, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट आल रॉउंडर चुना गया। नरेश ठाकुर को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर का खिताब दिया गया। इस अवसर पर ब्लू इलेवन और रेड  इलेवन के बीच फ़ुटबॉल मैच भी खेला गया जिसमें ब्लू इलेवन की टीम ने रेड इलेवन की टीम को 3-1 से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में नरेंदर ठाकुर को बेस्ट स्ट्राइकर का खिताब दिया गया।

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड  के प्रबंध निदेशक श्री आबिद हुसैन सादिक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री नरेश ठाकुर, निदेशक कार्मिक; श्री सुरेंदर कुमार, निदेशक सिविल  और मनीष महाजन, निदेशक इलेक्ट्रिकल भी उपस्थित रहे।