हिम न्यूज़,कुल्लू-सहायक अभियन्ता, विद्युत उपमण्डल नं.1 ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल 11/0.415 केवी, 250 के० वी ०ए सब-स्टेशन फील्ड हॉस्टल की एलटी लाइनों की मुरम्मत व पोल लगवाने के कारण दिनांक 28 दिसम्बर 2025 रविबार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक या काम के पूरा होने तक फील्ड हॉस्टल, नारू क्लीनिक, रामा सामुदायक भवन व खोरी रोपा आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।