हिम न्यूज़ शिमला। भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “अटल स्मृति वर्ष” के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रदेश स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति की है। भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के निर्देशानुसार इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, ताकि अटल जी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
प्रदेश स्तर पर संयोजक के रूप में विपिन सिंह परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक को नियुक्त किया गया है।वहीं सह-संयोजकों के रूप में गोविंद ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, स्वतंत्र सांख्यान, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष, प्यार सिंह, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि सभी नियुक्त पदाधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करते हुए “अटल स्मृति वर्ष” के कार्यक्रमों को प्रभावी, गरिमामय और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।