मुख्यमंत्री अनशन करें या न करें, जी-राम-जी जनता के पक्ष में है : हर्ष महाजन

हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के अनशन को लेकर दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अनशन करें या न करें, ‘जी-राम-जी’ योजना पूरी तरह जनता के पक्ष में है और इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग को सशक्त बनाना है।

हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर भ्रम और डर की राजनीति कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) – जी राम जी’ किसी भी रूप में गरीबों के अधिकारों को छीनने वाली योजना नहीं है, बल्कि यह पुराने ढांचे को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस केवल अनशन और नकारात्मक राजनीति तक सीमित है, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार रोजगार, आजीविका, जल सुरक्षा और टिकाऊ ग्रामीण अवसंरचना के माध्यम से वास्तविक समाधान दे रही है। जी-राम-जी के अंतर्गत रोजगार के दिनों में वृद्धि, परिसंपत्ति निर्माण और ग्राम पंचायतों की भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब सत्ता में थी, तब उसने मनरेगा को भ्रष्टाचार और बिचौलियों का अड्डा क्यों बनने दिया। आज भाजपा सरकार उसी व्यवस्था को सुधार कर जनहित में प्रभावी और जवाबदेह बना रही है।

उन्होंने दो टूक कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के नाटक, अनशन और झूठे प्रचार को समझ चुकी है। जनता जानती है कि जी-राम-जी योजना गरीब, किसान, मजदूर और ग्रामीण युवाओं के हित में है, और यही कारण है कि कांग्रेस इससे घबराई हुई है।हर्ष महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ है और रहेगी, जबकि कांग्रेस केवल राजनीतिक स्टंट के सहारे अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है।