हिम न्यूज़ हमीरपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम संजीत सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशि पाल अत्री, जिला राजस्व अधिकारी सुभाष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, अन्य अधिकारी और क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस बैठक में जिला हमीरपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समग्र क्रियान्वयन प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई। कृषि उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि रबी 2025-26 के दौरान गेहूं की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी गेहंू की फसल का बीमा करवाने के लिए 1.5 प्रतिशत की दर से प्रति कनाल मात्र 36 रुपए प्रीमियम ही देना होगा। यदि प्राकृतिक कारणों से उनकी गेहूं की फसल को कोई नुकसान होता है तो किसानों के नुकसान की भरपाई क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा देय होगी। उन्होंने बताया कि इस समय जिला हमीरपुर में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 45,810 है। इनकी संख्या बढ़ाने हेतु बैंकिग सस्थानों द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बैंकों को केसीसी कवरेज को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि अधिकतम किसान ऋण एवं फसल बीमा की सुविधा प्राप्त कर सकें। उन्हांेने कृषि विभाग एवं बीमा कंपनियों को फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।