सुंदर सिंह ठाकुर ने की सहकारी समारोह की अध्यक्षता

हिम न्यूज़,शिमला-अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के 72 वें जिला स्तरीय सहकारी समारोह की अध्यक्षता करते हुए वृहस्पतिबार को विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू स्थित रथ मैदान मेंं कहा कि ग्रामीण आर्थिक के सुदृढ़ीकरण में सहकारी सभाओं की अहम भूमिका है। सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है,”

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष भी है तथा प्रदेश सहित कुल्लू जिला के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने मे सहकारी सभाओं का अहम योगदान है।उन्होंने कहा कि कुल्लू ज़िला में सहकारिता का आंदोलन बहुत सशक्त है। ज़िला में सहकारिता आंदोलन को ओर बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस आंदोलन से जोड़ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुग्ध के दाम बढ़ाकर किसानों दुग्ध उत्पादकों के लिए बहुत बड़ा काम किया है इसके गाय पालन तथा प्राकृतिक कृषि दोनों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

उन्होंने सहकारी विभाग के अधिकारियों को सहकारी सभाओं के लिए एक रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिया। उन्होंने सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि कुल्लू में जिला सहकार भवन के निर्माण के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा।

इस अवसर पर मिल्क फेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के लिए प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के भूमि को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार प्रत्येक गांव को इस कार्य से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी समृद्ध हो सके।

जिला सहकार संघ के अध्यक्ष अनिल सूद ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। उन्होंने ज़िला में सहकारी सभाओं की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं कुल्लू सहकारिता से जुड़े दिनेश सेन, ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान दौलत ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार, सदस्य आशा ठाकुर, तथा हिमको फेड के गणमान्य लोगभी उपस्थित थे।