हिम न्यूज़ चम्बा। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला चंबा की ग्राम पंचायत हरिपुर में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र, सौर गली रोशनियाँ (स्ट्रीट लाइटें) तथा छतों पर 200 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हरिपुर में स्थापित होने वाले 200 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवश्यक विभागीय औपचारिकताएँ पूर्ण की जा रही हैं।

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारी चंबा और परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा को निर्देश दिए कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर 6 बीघा भूमि का प्रावधान सुनिश्चित करें तथा परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही, एफआरए केस शीघ्र तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हरिपुर के पाँच वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 10 सौर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, पंचायत घर एवं चार शिक्षण संस्थान भी इस योजना से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।