हिमाचल प्रदेश स्टेट लाइब्रेरी का औचक किया निरीक्षण

 हिम न्यूज़,शिमला-पुस्तकालय किताबों का संग्रह होने के साथ-साथ हमारे इतिहास, अनुभव और ज्ञान का भंडार हैं।

हर पन्ना हमें बीते समय की सीख देता है, वर्तमान में सोचने की दिशा दिखाता है और भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। आज भी पुस्तकालयों की महत्ता हमारी सोच और नवाचार के केंद्र बनी हुई है।देर शाम हिमाचल प्रदेश स्टेट लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया- यह देखकर प्रसन्नता हुई कि अध्ययन की परंपरा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है।