फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक

हिम न्यूज़, रिकांगपिओ- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में ऐसे सभी व्यक्ति जो 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगें के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में दर्ज करना सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 अक्तूबर, 2022 को आधार तिथि मानते हुए 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आरंभ किया गया है जिसके अनुसार 16 अगस्त, 2022 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय में रखा गया है।

इसके तहत किसी भी प्रकार के दावे तथा आक्षेप 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक मतदान केंद्रों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय में दर्ज किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए 27 व 28 अगस्त तथा 03 व 04 सितम्बर, 2022 को विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ऐसे पात्र युवा जिनकी आयु 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष हो जाएगी के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए कहा गया है तथा इस दिन अभिहित अधिकारी महाविद्यालय व विद्यालयों में जाकर पात्र मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए फार्म 6 भरवाएंगें।

उन्होंने कहा कि दावे तथा आक्षेपों का निपटारा 26 सितम्बर, 2022 को किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 अक्तूबर, 2022 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 58,078 मतदाता प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज हैं जिनमें 29036 पुरूष तथा 26042 महिलाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस. राणा सहित अन्य उपस्थित थे।