हिम न्यूज़,शिमला-नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को और मजबूत बनाने, तीन नए गहन चिकित्सा खंड स्थापित करने और आयुष्मान भारत योजना में अनुपात बनाए रखने का आग्रह किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में इस वर्ष हुई आपदाओं से हुए नुक़सान और पुनर्वास प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।