बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं हिंसा की रोकथाम विषय पर परामर्श बैठक आयोजित

 हिम न्यूज़ ,बिलासपुर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा एनएसीजी ईवीएसी इंडिया, चेतना एनजीओ एवं मातृ सुधा के सहयोग से आज जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर में “बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं हिंसा की रोकथाम” विषय पर एक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा नरेश चंदेल ने की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरीश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट चैप्टर का संयोजन दायित्व प्रकाश बंसल, फाउंडर मानव सेवा ट्रस्ट को सौंपा गया। परामर्श बैठक में बाल संरक्षण की वर्तमान स्थिति, बाल श्रम, स्कूल ड्रॉपआउट, ऑनलाइन सुरक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता एवं बच्चों के प्रति हिंसा की रोकथाम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा ने बाल संरक्षण तंत्र को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि दिल्ली से चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता जी ने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सुझाव साझा किए। इसी प्रकार मातृ सुधा संस्था से अरविंद ने साइबर चक्रव्यूह का जिक्र किया और बच्चों के प्रति बढ़ते साइबर क्राइम पर सभी का ध्यान केंद्रित करवाया।

एनएसीजी ईवीएसी इंडिया ने बच्चों के प्रति हिंसा विषय पर एक्शन प्लान के अनुरूप जिला स्तर पर संस्थागत सहयोग को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। बैठक में “जिला बाल अधिकार कार्य समूह” के गठन, शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण तथा बाल अधिकार जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

इस परामर्श बैठक में जिला की लगभग 15 स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों सहित 40 सदस्यों ने भाग लिया।कार्यक्रम में बाल संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों जैसे कि अमित कुमार, सचिव रेड क्रॉस, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, सत्य चंदेल, चेतना संस्था से अरुण गौतम एवं सुशील पुंडीर, नया सवेरा से सविता ठाकुर, चाइल्डलाइन से रविंदर कुमार, सत्य साईं सेवा संगठन से प्यारे लाल जनेऊ, आशा किरण से योगेंद्र मलिक, आर्ट ऑफ लिविंग से रचना मेहता तथा सुषमा शर्मा को सम्मानित किया गया।बैठक का समापन बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ किया गया।