मंदिरों की पवित्रता हेतु हिंदू तन मन संगठन की पहल

हिम न्यूज़ पांवटा साहिब। देवभूमि हिमाचल में मंदिरों की शुचिता एवं पवित्रता को बनाए रखने के संकल्प के साथ हिंदू तन मन संगठन ने एक सराहनीय अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत मंदिर परिसरों में भारतीय पारंपरिक परिधान धारण कर प्रवेश, शांति, अनुशासन एवं स्वच्छता बनाए रखने संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

इसी कड़ी में संगठन के प्रदेश महामंत्री (पुरुष प्रकोष्ठ) भाई रजनीश पुंडीर सनातनी जी ने आज पांवटा साहिब के उपमंडल दंडाधिकारी महोदय सहित शहर के तीन प्रमुख मंदिरों में संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपे। उन्होंने कहा कि यह अभियान हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों व धार्मिक स्थलों तक चरणबद्ध तरीके से विस्तारित किया जाएगा, जिससे धार्मिक मर्यादा एवं भारतीय संस्कृति की विरासत का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर भाई अजित सिंह जी, और संगठन के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव नितीश सनातनी जी ने बताया कि सम्पूर्ण हिंदू तन मन परिवार इस पवित्र कार्य के लिए भाई रजनीश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।