सीयू के प्रो. मनोज सक्सेना बने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता, अध्यक्ष और केंद्रीय विवि के कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार सक्सेना अब गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय न्यायालय (यूनिवर्सिटी कोर्ट) के सदस्य होंगे। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक कुलसचिव ने प्रो. सक्सेना के नामित होने की अधिसूचना जारी की है।

इस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रो. सक्सेना को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कार्य परिषद के सदस्य के रूप में भी नामित किया है। उनका कार्यकाल कार्य परिषद के कार्यकाल तक माना जाएगा। इससे पूर्व प्रो. सक्सेना जम्मू-कश्मीर के बाबा गुलाम बादशाह विश्वविद्यालय राजौरी की शैक्षणिक परिषद के सदस्य के रूप में भी दो साल कार्य कर चुके हैं।

वर्तमान में प्रो. सक्सेना राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की राष्ट्रीय स्तर की समिति के सदस्य के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थायी विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी कार्यरत हैं। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. सक्सेना को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।