नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन

हिम न्यूज़ झाकड़ी (रामपुर)। भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है I इसी कड़ी में आज दिनांक 27.09.2025 को परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी की अध्यक्षता में “स्वच्छ सुजल गांव” अभियान के तहत रेहड़ी मार्केट के नजदीक बावड़ी की सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों सहित 30 लोगों ने बढ़-चढ कर भाग लिया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई0 राजीव कपूर जी ने कहा कि जल स्त्रोतों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है तथा सभी को जल संसाधनों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के साथ साथ जल स्रोत्रों को साफ रखना भी अनिवार्य है । क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है । इसके साथ ही परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी ने इस सफाई अभियान में बढ़-चढ कर भाग लेने के लिए सभी लोगों की सराहना की ।

परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत सरकार तथा एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के नैतिक एवं नीतिगत सहयोग से इन कार्यक्रमो का सफलतापूर्वक आयोजन किए जा रहे हैं ।