कांगड़ा जिले में MSME योजनाओं पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

हिम न्यूज़ कांगड़ा। कांगड़ा जिले में 26 और 27 सितम्बर, 2025 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) योजनाओं पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। पहला कार्यक्रम 26 सितम्बर को I.A. संसारपुर टैरेस में हुआ, जबकि दूसरा सत्र 27 सितम्बर को धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों तक नवीनतम सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और जिले के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देना था।

संसारपुर टैरेस में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र, कांगड़ा के महाप्रबंधक श्री ओम प्रकाश जारियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। MSME रत्न पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पाठानिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से RAMP कार्यक्रम और अन्य MSME पहल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बताया कि सरकार उद्यमियों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर पुणे से आए साहिल विशेषज्ञ डॉ. साल्वी ने SPICE और GIFT योजनाओं पर व्याख्यान दिया, जिनका उद्देश्य नवोन्मेषी स्टार्टअप्स और उद्यमों को प्रोत्साहित करना है। फार्मास्यूटिकल इकाइयों के उद्यमियों ने इस सत्र में विशेष रुचि दिखाई और MSE-CDP योजना के तहत एक फार्मा क्लस्टर स्थापित करने में अपनी इच्छा प्रकट की। सत्र में 50 से अधिक स्थानीय उद्यमियों ने भाग लिया, जो जिले के उद्योग जगत की सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाता है।

दूसरा सत्र धर्मशाला में हुआ, जिसमें RAMP, MSE-CDP और ग्रीनिंग ऑफ MSMEs विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस कार्यशाला का संचालन जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला के महाप्रबंधक श्री ओम प्रकाश जारियाल और प्रबंधक श्री दिनेश के. उपाध्याय ने किया। सत्र में उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश कि ओर से श्री संदीप शर्मा और जिला उद्योग केंद्र से श्री दीपक बक्शी ने जानकारी साझा की। कुल 58 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया और सतत विकास तथा क्लस्टर विकास की संभावनाओं पर जानकारी प्राप्त की। इसमें उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर व्यवसाय में हरित और नवीन तकनीकों को अपनाएँ।

दोनों सत्रों में कुल मिलाकर 100 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यशालाएँ उत्साहपूर्ण सहभागिता, रचनात्मक चर्चाओं और सरकारी योजनाओं से उद्योग क्षेत्र को नए अवसर प्रदान करने की साझा प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुईं। जिला उद्योग केंद्र, कांगड़ा के महाप्रबंधक श्री ओम प्रकाश जारियाल ने उद्योग निदेशालय, शिमला का आभार प्रकट किया और स्थानीय MSMEs के समर्थन हेतु हिमाचल सरकार की निरंतर क्षमता-वृद्धि पहलों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।