समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महिलाएं निभा रही अहम भूमिका, सम्मानित नारायणियों को 51-51 हजार रुपये की घोषणा

हिम न्यूज़ शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि महिलाओं का समाज के विकास में अहम योगदान है तथा ये जीवन के हर क्षेत्र में नित नई उंचाइयां छूते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। मुख्यमंत्री आज यहां दैनिक समाचार पत्र हिमाचल दस्तक द्वारा आयोजित ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा शानदार उपलब्धियां हासिल करने पर उनके सम्मान में मनाया जा रहा है।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि एक समय ऐसा था जब महिलाओं को घर के कार्यों तक ही सीमित रखा जाता था। उस दौर में समाज में लड़कियों को पढ़ाने-लिखाने के प्रति झुकाव बेहद कम था और घर से बाहर नौकरी करने से भी रोका जाता था। उन्होंने कहा कि बहुत समय तक आधी आबादी को बौद्धिक और आर्थिक विकास से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि समय में परिवर्तन के साथ महिलाओं की सामाजिक स्थिति में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गौरव की बात है कि आज महिलाएं अपनी लग्न, मेहनत, दृढ़ निश्चय और काबिलियत से समाज के हर क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाकर दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरी हैं।

सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आरम्भ की हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना भी लागू की है। इसके अन्तर्गत आवास निर्माण के लिए आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं एवं एकल नारियों को 3 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकार ने विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 65 हजार रुपये से बढ़ाकार 2 लाख रुपये किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रयासों से ही महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला ताकि जमीनी स्तर तक विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े जिले लाहौल-स्पीति से विधायक भी महिला है तथा वहां तैनात सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी महिलाएं हैं, जो वर्तमान सरकार की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है। सुक्खू ने इस अवसर पर सम्मानित नारायणियों को सरकार की ओर से 51-51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए नारी तू नारायणी सीजन-4 की नारायणियों को पुरस्कार भी वितरित किए। चम्बा जिला की तहसील भरमौर के गांव ठेडू की कमला देवी, बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं के गांव चुवाड़ी की मलभरू देवी, मंडी जिला की तहसील पधर के गांव टिक्कर की कमला देवी, किन्नौर जिला की तहसील पूह के गांव लाबरंग की स्मृतिका नेगी, सोलन जिला की तहसील अर्की के गांव ननिहास की दासी देवी, शिमला जिला की तहसील चौपाल के गांव थुंदल की कल्पना संघाइक, सिरमौर जिला की तहसील व गांव कमरऊ की आशा तोमर, हमीरपुर जिला की तहसील बड़सर के गांव भोटा की शीतल वर्मा, कांगड़ा जिला की तहसील धर्मशाला के गांव औडर की संतोष कुमारी, लाहौल-स्पीति जिला की तहसील उदयपुर के गांव नालडा की अनिता नलवा, ऊना जिला की तहसील अंब के गांव पोलियां पुरोहितां की सुषमा शर्मा तथा कुल्लू जिला की तहसील भुंतर के गांव शमशी की नैंन्सी देवी को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए द इंजीनियरिंग आईकॉन ऑफ हिमाचल, सिविल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025 भी प्रदान किए। कुल्लू जिले के मनोज पटियाल, हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, मंडी जिले के धर्मेद्र गिल, ईएनसी, प्रोजेक्ट, जल शक्ति विभाग, कांगड़ा जिले के दीपक गर्ग, चीफ इंजीनियर (धर्मशाला जोन) जल शक्ति विभाग, बिलासपुर जिले के जीत सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हमीरपुर जिले के विजय चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता (हमीरपुर सर्किल) लोक निर्माण विभाग, सिरमौर जिले के अजय जस्टा, अधीक्षण अभियन्ता, पॉवर कॉर्पोरेशन, लाहौल-स्पीति जिले के अजय गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (केलांग), जल शक्ति विभाग, चंबा जिले के जोगिन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियन्ता (तीसा), लोक निर्माण विभाग, सोलन जिले के साहिल धीमान, सहायक अभियन्ता, निगम विहार, हिमुडा, ऊना जिले के दिनेश चौधरी सहायक अभियन्ता, बिजली बोर्ड, शिमला जिले के सिम्पी वर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता, बालुगंज, बिजली बोर्ड तथा किन्नौर जिले के सतीश जोशी, कनिष्ठ अभियन्ता, निगुलसरी, नेशनल हाईवे ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल दस्तक की ग्रीन हिमाचल आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक सुदर्शन बबलू व अनुराधा राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी और नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल दस्तक के चेयरमैन के.डी श्रीधर, संपादक हेमंत कुमार, ब्यूरो चीफ मस्त राम दलैल, निदेशक सूचना एवं जन-संपर्क विभाग राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।