मानसून के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों

हिम न्यूज़,कुल्लू,:- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेशानुसार मानसून के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला कुल्लू में विभिन्न पटवारियों एवं कानूनगो को अस्थायी रूप से विभिन्न तहसील एवं उप–तहसील कार्यालयों में अस्थाई रूप में भेजा जा रहा है।

ज़िला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर ने बताया कि जारी आदेशों में सेटलमेंट कैडर के 11 कर्मचारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से प्राप्त क्षति आकलन रिपोर्ट तैयार करने, राहत सामग्री के वितरण में सहयोग करने तथा राहत प्रकरणों को समयबद्ध रूप से संकलित करने का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था 30 सितम्बर, 2025 तक जारी रहेगी और सभी कर्मचारियों को 12 सितम्बर, 2025 तक अपने-अपने तैनाती स्थल पर सेवाएं आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसमें रविन्द्र नाथ, कानूनगो फटी गाहर को तहसील कार्यालय कुल्लू, राम सिंह, पटवारी फटी गाहर को तहसील कार्यालय आनी, संजय कुमार, पटवारी फटी गाहर को तहसील कार्यालय बंजार,

भूपेन्द्र, पटवारी फटी गाहर को तहसील कार्यालय सैंज,अमन मालपा, पटवारी फटी गाहर को तहसील कार्यालय सैंज, शैलेन्द्र प्रीतम, पटवारी फटी ग्रामंग को तहसील कार्यालय सैंज, आयुष शर्मा, पटवारी फटी ग्रामंग को उप-तहसील कार्यालय निथर, लेखराज, पटवारी फटी ग्रामंग

को तहसील कार्यालय आनी, अजय कुमार, पटवारी फटी पीज को उप-तहसील कार्यालय निथर, चुन्नी लाल, पटवारी फटी पीज – तैनात तहसील कार्यालय निरमण्ड और राम स्वरूप, पटवारी फटी पीज को कार्यालय निरमण्ड में भेज गया है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रहा है और सटीक आंकलन के लिए सभी विभागों व अधिकारियों के सहयोग से समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।