हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर-एक के सेमिनार हाल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसमें कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सभी संकाय सदस्यों को संबोधित किया और इस दिवस की बधाई दी। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का आगाज अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने सभी संकाय सदस्यों के स्वागत के साथ किया। उन्होंने कुलपति का आभार जताते हुए कहा कि अनके मार्गदर्शन में जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर है, निश्चित रूप से आने वाले समय में विश्वविद्यालय नए आयाम स्थापित करेगा।
वहीं कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सभी संकाय सदस्यों को इस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने बीते कुछ वर्षों में जो मुकाम हासिल किया है, उनमें संकाय सदस्यों का अविस्मरणीय योगदान है। उन्होंने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज अगर हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, विकसित भारत की बात करते हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात करते हैं तो कहीं न कहीं इसका आधार डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि आज हम इंडियन नॉलेज सिस्टम की बात करते हैं, ज्ञान परंपरा की बात करते हैं तो हमने राष्ट्रीय नीति को यहां पर लागू किया। इससे विश्वविद्यालय को पहचान मिली है और आने वाले समय में निश्चित रूप से विश्वविद्यालय कई आयाम स्थापित करेगा। वहीं इस मौके पर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र सांख्यान ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कुलपति ने इस विश्वविद्यालय को नई उंचाइयों पर पहुंचाया है। विश्वविद्यालय को पूरे भारत के विश्वविद्यालयों की सूची में अग्रणी स्थान पर आने का मौका मिला है। इस मौके पर मौजूद संकाय सदस्यों ने अपने विचार रखे और कई प्रस्तुतियां दीं।