एसडीएम ने किया प्रभावित सड़क मार्ग स्थल का दौरा, सतर्कता से वाहन चलाने के दिए निर्देश 

हिम न्यूज़, करसोग:लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करसोग-शिमला और करसोग-मंडी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा सनारली के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुरेश चंदेश ने सयंुक्त रूप से मौके पर पहुंच सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सड़क मार्ग पर वाहनों को सतर्कता से चलाने के निर्देश दिए है।

 

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि सड़क मार्ग के किनारे पर लगा डंगा दीवर के क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग को नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने कहा सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया हैं।

***