करसोग में टैक्सी चालकों को वितरित किए कार-बिन बैग

हिम न्यूज़,करसोग,।नागरिक चिकित्सालय करसोग एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से क्षेत्र के टैक्सी चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर 26 टैक्सी चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चालकों के हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस व एचआईवी के टेस्ट भी किए गए। शिविर में मौजूद सभी टैक्सी चालकों को कार-बिन बैग भी वितरित किए गए। 

 

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल चौहान ने कहा कि कार बिन के उपयोग से सड़कों पर कचरा फेंकने की आदत कम होगी और लोग गाड़ियों के अंदर कूड़ेदान का उपयोग करेंगे। जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा।

 

टैक्सी चालकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टैक्सी चालकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना व उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान एवं रोकथाम संभव है।

 

उन्होंने टैक्सी चालकों को एचआईवी एड्स व अन्य संक्रामक रोगों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों में हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस व एचआईवी रोग सामान्य लोगों से ज्यादा देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही चालकों द्वारा लगातार कार्य करने के कारण उनमें शुगर, बीपी, हार्ट से संबंधित बीमारियां होने की संभावना भी ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे एचआईवी होने का खतरा ज्यादा होता है।

 

बीएमओ ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य मानव जीवन की प्रगति का आधार व असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि हम कम संसाधनों तथा अपने आस पास साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक दिन रात मेहनत कर देश व प्रदेश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य आधार पर्यटन है और पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने में टैक्सी चालकों की दिनरात की कड़ी मेहनत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। टैक्सी चालकों को प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटकों को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों के बारे में भी अवगत करवाना चाहिए। इससे न केवल प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ़ होगी बल्कि टैक्सी चालकों के लिए रोजगार के साधनों में भी वृद्धि होगी।

 

बीएमओ ने कहा कि टैक्सी चालकों को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से बचना चाहिए व अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को अपने स्वास्थ्य के साथ ही उनकी टैक्सी में यात्रा कर रहे यात्रियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। टैक्सी चालकों को गाड़ी में मास्क अवश्य रखना चाहिए। यदि उनकी टैक्सी में कोई ऐसा यात्री यात्रा कर रहा हो जो बीमार है अथवा किसी संक्रामक रोग से ग्रसित है तो उसको मास्क पहनाकर ही यात्रा करवानी चाहिए तथा स्वयं भी मास्क का उपयोग करना चाहिए।

 

 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता, नागरिक चिकित्सालय करसोग से आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा, टेक्नीशियन हिमानी वर्मा, आशा वर्कर सुषमा सैनी व रमिता भी उपस्थित थी।