कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया याद, एसडीएम ने दिलाई शपथ

हिम न्यूज़,करसोग ।कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर एसडीएम कार्यालय करसोग में वीर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। इस दौरान एसडीएम गौरव महाजन ने कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि, हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों, जिन्होंने देश की अखंडता व सम्मान की रक्षा हेतु, अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करते हुए प्रतिज्ञा करते हैं कि, देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।

इस मौके विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।